न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू पुलिस द्वारा अमरेन्द्र सिंह हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि प्रेम प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव निवासी वृक्ष यादव, पत्नी कलावती देवी, योगेंद्र यादव और राकेश यादव शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, गमछा, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया. घटना को लेकर पलामू एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि जोगियाही रेल पटरी के पास एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू किया. शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुआ निवासी अमरेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह के रूप में हुई. जिसके बाद घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. प्रारंभिक अनुसंधान में पता लगा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. बताया गया कि मृतक और काजल कुमारी के बीच पिछले 5 वर्षों से संबंध था.
काजल कुमारी की शादी 2022 में हो चुकी थी. इसके बावजूद दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत जारी थी. काजल कुमारी का परिवार इसका विरोध करता था. 15 अगस्त की रात मृतक अमरेन्द्र सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. तभी परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, जहां ट्रेन की चपेट में आकर शव दो हिस्सों में बंट गया. मृतक के भाई रविन्द्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर सदर थाना में (कांड सं. 85/2025) में मामला दर्ज किया गया.