Monday, Aug 18 2025 | Time 03:37 Hrs(IST)
बिहार


पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

न्यूज़11 भारत


पटना/डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे अभ्यर्थियों पर पटना कॉलेज से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते समय पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोककर बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. लाठीचार्ज के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं बख्शा गया.

 

TRE-4 से पहले STET आयोजन की मांग 

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-4 (TRE-4) से पहले एसटीईटी (STET) आयोजित की जाए, ताकि वे भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें. छात्रों का कहना है कि जो अभ्यर्थी अब तक टीईटी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वे टीआरई-4 और टीआरई-5 से वंचित रह जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में टीआरई-4 और टीआरई-5 की घोषणा की है, जिसमें डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया है. यह अवसर शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम माना जा रहा है.

 

राज्यभर से पहुंचे अभ्यर्थी 

राज्यभर से आए अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से जुलूस निकालकर डाकबंगला चौराहा की ओर कूच किया, लेकिन रास्ते में जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. जब कुछ प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई लोग घायल हुए.

 


 

पुलिस ने किया बल प्रयोग 

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा था. प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाने की कोशिश की गई और प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. साथ ही, वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहते थे, जिसे अनुमति नहीं दी जा सकती थी. ऐसे में मजबूरी में हल्का बल प्रयोग किया गया.

 


 

 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज से हो रही शुरू, यात्रा का रोडमैप किया जारी
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 11:45 AM

बिहार में जब से चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया है तब से विपक्षी पार्टियों, खासकर कांग्रेस इसका विरोध जता रही है. न सिर्फ विरोध जता रही है, बल्कि उसका विरोध हंगमे के रूप में संसद से लेक

बिहार में मासूम के साथ हैवानियत, चॉकलेट के बहाने बुलाकर काटा प्राइवेट पार्ट
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 11:24 AM

बिहार के पटना जिले के गौरीचक इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. चार वर्षीय मासूम को चॉकलेट देने का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने घर बुलाया और उसके साथ भयंकर हिंसा की. बच्चे के प्राइवेट पार्ट को काट दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

खेसारी लाल यादव मिले तेजस्वी से, बोले– चुनाव लड़ें या नहीं, गर्दा तो हम ऐसे ही उड़ा रहे हैं
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 9:58 AM

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव राष्ट्रिय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे. tejaswi के आवास पर खेसारी लाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई.

बिहार में युवाओं की आयी बहार! चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ने की पांच साल में 1 करोड़ नौकरियों-रोजगार की बौछार
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 3:14 PM

चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता अथवा विशेष वर्ग के लिए एक के बाद एक घोषणाओं कतार लगाये जा रहे हैं. स्वाधीनता दिवस पर बिहार की जनता को अपने सम्बोधन में भी उन्होंने घोषणाओं की बौछार

बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 3:50 PM

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो प्रमुख तौर पर निर्देश दिया गया है ,उसके बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित कदम उठाएगा