न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता अथवा विशेष वर्ग के लिए एक के बाद एक घोषणाओं कतार लगाये जा रहे हैं. स्वाधीनता दिवस पर बिहार की जनता को अपने सम्बोधन में भी उन्होंने घोषणाओं की बौछार कर दी है. देश आज अपनी स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. 79वें स्वतंत्रता दिवस का पटना में भव्य आयोजन किया गया था. इस मौके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास परियोजनाओं का जिक्र करने के साथ युवाओं के लिए नौकरियों और रोजगार की भी बौछार की.
नीतीश कुमार ने बिहार के लिए अगले पांच साल की रूपरेखा जनता के सामने रखी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों के प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरियां और रोजगार देंगे. ऐसा होने से युवाओं ही नहीं राज्य की भी तकदीर बदल जायेगी.
सीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार के 7 निश्चयों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 में उन्होंने सात निश्चय-2 का ऐलान किया जिसमें तय किया गया कि 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे, लेकिन अब हमने तय किया यहै कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लम्बे भाषण में बनायी 'सेन्चुरी', मोदी बार-बार तोड़ रहे अपना रिकॉर्ड