झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2025 4348 किलो डोडा के साथ पकड़े गए प्रदीप उर्फ चांद को मिली सशर्त जमानत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 4348 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किए गए प्रदीप उर्फ़ चांद कुमार को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी हैं. हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की कोर्ट में प्रदीप उर्फ़ चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने आरोपी की तरफ से बहस कि. हाईकोर्ट ने बीस-बीस हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर प्रदीप को बेल की सुविधा प्रदान की हैं. 23 नवंबर 2024 को एनसीबी ने उसे रांची के रामपुर इलाके से गिरफ्तार किया था. 4348 किलो डोडा भी उसके पास से बरामद किया गया था, जिसे वो तस्करी के लिए ले जा रहा था.