झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2025 रांची के रातू थाना क्षेत्र में जमीन दलालों की जमकर पिटाई, कब्जा करने पहुंचे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रातू थाना क्षेत्र में जमीन दलालों की जमकर पिटाई हुई. जमीन कब्जा करने के लिए पहुंचे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. इस दौरान 2 जमीन दलाल ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि कुछ जमीन दलाल डैम के सरकारी जमीन को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे. पैर हांथ बांधकर पिटाई का वीडियो भी सामने आया. ग्रामीणों ने पिटाई के बाद रातू थाना को सूचना दी और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची रातू पुलिस ने दोनों दलालों की पहचान धर्मेंद्र और आजाद के रूप में की. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.