न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 16 अगस्त 2025 को गोड्डा में हुई सूर्या हांसदा की नृशंस हत्या की जांच को लेकर भाजपा लगातार सक्रिय है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पहले शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और आज रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस प्रकरण पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पूर्व विधायक अमर बाउरी पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल व महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अनिता सोरेन के साथ सम्मिलित हुए. भाजपा की स्पष्ट मांग है — सूर्या हांसदा को न्याय मिले, दोषियों को कड़ी सजा मिले और राज्य सरकार निष्क्रियता छोड़कर तत्काल कार्रवाई करे.