झारखंड » धनबादPosted at: अगस्त 20, 2025 बाघमारा में अपराधियों का तांडव, BCCL कर्मियों को बंधक बनाकर लूटे बिजली के केबल
न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: बीती रात बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह कोलियरी में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. बीती रात करीब 02 बजे लगबग 35 की संख्या में आये अपराधियों ने पहले तो कोलियरी के बिजली घर मे सेंधमारी की और फिर अंदर दाखिल होकर मौजूद बीसीसीएल कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया. अपराधियों ने ट्रांसफार्मर की बिजली काटकर लगभग 70 फिट केबल लूट लिए. घटना में कर्मियों को आंशिक चोटें भी आई है.
फिलहाल भुक्तभोगी कर्मियों द्वारा घटना की सूचना बीसीसीएल एरिया 01 बरोरा क्षेत्र के प्रबन्धक को दे दी गयी है. घटना के बाद कर्मियों में दहशत इस कदर व्याप्त है कि अब रात्रि पाली के ड्यूटी करने में भी घबरा रहे हैं.