न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रकृति का मिजाज भी इंसानों की तरह ही होता है, कभी शांत, तो कभी चंचल और अचानक से गुस्सा हो जाने वाला. सोमवार को रांची और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने कुछ ऐसा ही रंग दिखाया और आज भी मौसम का यही सिलसिला जारी रहने वाला हैं. आज सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौसम से हुई, बादलों की लुकाछिपी ने मानो एक खूबसूरत पेंटिंग बना दी हो. लेकिन देखते ही देखते, आसमान का मिजाज बदल गया और तेज बारिश होने लगी. यह तो बस शुरुआत थी, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट जारी किया हैं.
खूंटी, रांची समेत कई जिलों में अलर्ट
आज मौसम खूंटी और रांची समेत अलग-अलग हिस्सों में करवट लेने वाला हैं. आज सुबह शहर पर बादलों की चादर छाई रही. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही मौसम बदलने लगा और हल्की वर्षा होने लगी. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की ऐसी गतिविधियां अगले कई दिनों तक जारी रहने की संभावना हैं.
19 से 20 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 और 20 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और कुछ स्थानों पर वज्रपात का खतरा भी रहेगा.
21 से 23 अगस्त भी बदला रहेगा मौसम का हाल
21 से 23 अगस्त तक राज्य के सभी हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना हैं. विशेष रूप से 21 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में भारी बारिश होने का अनुमान हैं. वहीं 22 और 23 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं. मौसम में बदलाव का प्रमुख कारण बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव हैं. यह दबाव ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ते बादलों के जरिए झारखंड में बारिश ला रहा हैं.