अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
महगामा/डेस्क: (सोमवार) को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल - 2 में सत्र 2025- 29 के FYUGP सेमेस्टर -I में नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम ( Orientation Program) का आयोजन किया गया . अभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति में हुए प्रमुख बदलावों, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम,संबंधित विषयों के सहायक प्रोफेसर से परिचय , छात्रों को कॉलेज ड्रेस से जुड़ी बाते आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.
इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) में डिग्री कॉलेज महागामा के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने छात्र- छात्राओं को प्रतिदिन कक्षा आने के लिए प्रेरित किया, अनुशासित रहने को कहा तथा यह बताया कि कॉलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है . आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. विजेताओं को कॉलेज की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें हिंदी विभाग के डॉ अजय तिर्की, समाजशास्त्र के डॉ नवलेश राम, फिजिक्स के डॉ सोमनाथ रॉय ,संथाली के डॉ मनोज टुडू, वाणिज्य के रामसुंदर दास और मनोविज्ञान के शशिकांत वर्मा और कर्मचारी उपस्थित रहे .