न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी के विस्फोट में एक पुलिस जवान शहीद हो गया. इस हमले में तीन अन्य जवान घायल भी हुए है, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही हैं. यह विस्फोट इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में उस समय हुआ, जब राज्य पुलिस की एक इकाई और जिला डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी.
अधिकारियों के मुताबिक, आज सोमवार सुबह हुए इस धमाके में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा हैं. हालांकि की अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं.