झारखंडPosted at: अगस्त 18, 2025 घाघरा प्रखंड कार्यालय में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन, बीडीओ दिनेश कुमार निस्संकोच शिकायतें रखने को कहा
पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ अधिकारियों के सामने रखीं. इस दौरान कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 14 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. एक आवेदन को निष्पादन हेतु जिला स्तर पर भेजा गया, जबकि एक मामला फील्ड जांच की प्रक्रिया में है. कार्यक्रम के दौरान मैय्या सम्मान योजना से संबंधित आवेदनों का सत्यापन भी किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन कर सप्ताह किया जाता है . जिसमें आप सभी अपनी समस्याओं और योजनाओं से जुड़ी कठिनाइयों को निसंकोच आगे रखें, ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा सके