मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में पुर्व में किए गए ऐलान के अनुसार, आज महुआर (बोरोटांड़) के ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी के नाम एक लिखित आवेदन समर्पित किया, जिसमें विगत 4 अगस्त को राजकीय शोक एवं अवकाश के दिन बोरोटांड़ में हुए जमीन सीमांकन के नाम पर वहां की गई गुंडागर्दी और गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए उचित जांच तथा कार्रवाई की मांग की है.
इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि, उक्त सीमांकन के आदेश से लेकर सीमांकन के समय वहां भू-माफिया समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया गया तांडव और दररैयतों के कब्जे की जमीन हड़पने की साजिश पूरी तरह से भू-माफियाओं के साथ सांठगांठ को दर्शाती है.
आवेदन में दिए गए बिंदुओं पर अंचल स्तर से जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो उपायुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा तथा इस मसले पर संगठित होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. लेकिन भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर गरीबों की जमीन हड़पने नहीं दी जाएगी.
बाद में उन्होंने बेंगाबाद थाना जाकर भी इस बाबत पीड़ित परिवार द्वारा 7 अगस्त को दिए गए आवेदन के बारे में अद्यतन जानकारी ली.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी सहित संतोष यादव, सुरेश यादव, भीम सोनार, पुरन महतो, बसंत यादव, लक्ष्मण यादव, पप्पू यादव, सदानंद यादव, मुकेश सिंह, जितेंद्र यादव, सौरव वर्मा, खुदी पंडित, पिंटू यादव, नितेश कुमार यादव, गोखली देवी, मीना देवी, केसिया देवी, रूकमणि देवी, खेमिया देवी, अंजू देवी, पुष्पा देवी, बेबी देवी, दामोदर पंडित, सोमर पंडित, शिबू सोनार, आरती देवी, बसंती देवी, सरिता देवी, रूबी देवी, जसोदा देवी, सोनी देवी, सूरज देवी, विनोद सोनार, संतोष राम, भोला यादव सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: जपला रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग सह जागरूकता अभियान