Tuesday, Aug 19 2025 | Time 01:21 Hrs(IST)
झारखंड


फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में बोरोटांड़ के ग्रामीणों ने बेंगाबाद सीओ को दिया आवेदन

सीमांकन के नाम पर धांधली और गड़बड़ी का विरोध
फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में बोरोटांड़ के ग्रामीणों ने बेंगाबाद सीओ को दिया आवेदन

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत 

बेंगाबाद/डेस्क: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में पुर्व में किए गए ऐलान के अनुसार, आज महुआर (बोरोटांड़) के ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी के नाम एक लिखित आवेदन समर्पित किया, जिसमें विगत 4 अगस्त को राजकीय शोक एवं अवकाश के दिन बोरोटांड़ में हुए जमीन सीमांकन के नाम पर वहां की गई गुंडागर्दी और गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए उचित जांच तथा कार्रवाई की मांग की है.

इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि, उक्त सीमांकन के आदेश से लेकर सीमांकन के समय वहां भू-माफिया समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया गया तांडव और दररैयतों के कब्जे की जमीन हड़पने की साजिश पूरी तरह से भू-माफियाओं के साथ सांठगांठ को दर्शाती है.

आवेदन में दिए गए बिंदुओं पर अंचल स्तर से जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो उपायुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा तथा इस मसले पर संगठित होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. लेकिन भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर गरीबों की जमीन हड़पने नहीं दी जाएगी.

बाद में उन्होंने बेंगाबाद थाना जाकर भी इस बाबत पीड़ित परिवार द्वारा 7 अगस्त को दिए गए आवेदन के बारे में अद्यतन जानकारी ली.

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी सहित संतोष यादव, सुरेश यादव, भीम सोनार, पुरन महतो, बसंत यादव, लक्ष्मण यादव, पप्पू यादव, सदानंद यादव, मुकेश सिंह, जितेंद्र यादव, सौरव वर्मा, खुदी पंडित, पिंटू यादव, नितेश कुमार यादव, गोखली देवी, मीना देवी, केसिया देवी, रूकमणि देवी, खेमिया देवी, अंजू देवी, पुष्पा देवी, बेबी देवी, दामोदर पंडित, सोमर पंडित, शिबू सोनार, आरती देवी, बसंती देवी, सरिता देवी, रूबी देवी, जसोदा देवी, सोनी देवी, सूरज देवी, विनोद सोनार, संतोष राम, भोला यादव सहित अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: जपला रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग सह जागरूकता अभियान

अधिक खबरें
यशपुर में महिला की संदिग्ध मौत, पति ने जतायी हत्या की आशंका, दअनुसंधान में जुटी पुलिस
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:55 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. पति को शक है कि उसकी हत्या की गयी है और उसी आधार पर उसने थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पति के बयान के आधार पर केस दर्ज कर

भरत-दीपक गैंगवार केस: निशि पांडेय को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने निशि पांडेय को जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निशि पांडेय की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने पक्ष रखा. कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत की मंजूरी दी है. उन्हें भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या से जुड़े गैंगवार मामले में राहत मिली है.

40 फीट नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला की मौत, 6 लोग गंभीर
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 10:09 PM

तमाड़ थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी पथ पर मकवादर पुलिया के पास बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

श्रीदुर्गा पूजा समिति सिसई की नयी समति गठित, थाना रोड सिसई में दुर्गापूजा मनाने की तैयारियां शुरू
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 9:39 PM

थाना रोड सिसई में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर श्रीदुर्गा पूजा समिति की आज संध्या 7:30 बजे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक बुलायी गयी. बैठक की सकी अध्यक्षता सुधीर साहु ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया.

बरवाडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 9:26 PM

सोमवार को आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर रेलवे कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेलवे क्लब महिला समिति द्वारा आयोजित किया गया,