झारखंडPosted at: अगस्त 18, 2025 बुर्का पहनकर घूमता पाया गया प्रमोद सोनी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अलबर्ट एक्का चौक से रविवार रात बुर्का पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान अलबर्ट एक्का चौक पर बुर्का पहन कर संदेहास्पद स्थिति में घूमते पाए जाने के बाद मुस्लिम महिला की शिकायत पर प्रमोद सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उसे सौहार्दपूर्ण वातारण को बिगड़ने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रांची किशोरगंज के चुन्ना भट्ठा के रहने वाले आरोपी प्रमोद सोनी को बुर्का पहने हुए गिरफ्तार किया गया था. भीड़ से गुजर रही एक महिला ने व्यक्ति को पकड़ा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले किया गया. मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.