न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली के तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सोमवार को सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है उसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और मॉडर्न स्कूल भी शामिल हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं. एहतियातन स्कूलों को खाली कराकर सभी छात्रों को वापस घर भेज दिया गया हैं.
सोमवार सुबह 7:24 बजे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को डीपीएस द्वारका के साथ-साथ कई स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी के बारे में सुचना मिली. जिसके तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ दमकल विभाग की टीमें भी मौक पर पहुंच गईं. तीनों स्कूलों में पुलिस की टीम गहनता से जांच कर रही हैं.
बता दें कि दिल्ली इ स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. इस वर्ष अब तक कई बार दिल्ली के साथ-साथ देशभर के कई स्कूल-कॉलेज और हवाईअड्डों को ऐसी धमकियां मिल चुकी है. हालांकि ऐसी धमकियां हर बार सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि यह धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के जरिए आया हैं. इसे कई स्कूलों को भेजा गया हैं. जानकारी के मुताबिक, दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी हैं. ये स्कूल हैं - मॉडर्न कान्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका.
यह भी पढ़े: टोल प्लाजा पर बर्बरता! आर्मी जवान और भाई को खंभे से बांधकर पीटा, कपड़े फाड़े, VIDEO वायरल