न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर एक घटना ने सभी की आंखें शर्म से नीचे कर दी हैं. राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ हैं. जहां 9 दरिंदों ने मिलकर एक 17 वर्षीय लड़की का गैंगरेप किया. इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी छात्रा ने एग्जाम देने इनकार कर दिया था. लेकिन माता-पिता के समझाने और बहुत काउंसलिंग के बाद उसने एग्जाम दिया. इस मामले में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराने से पहले 11वीं की परीक्षा देने का साहस जुटाया हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एउर अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. बता दें कि, ये घटना मंगलवार रात की है, जब पीड़िता एक शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आई खेत में शौच के लिए गई थी. लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी दुष्कर्म किया. डीएसपी बृजेश कुमार ने बताया है कि अगले दिन पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. आगे उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 9 आरोपियों में से 8 को POSCO कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. साथ ही नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे किशोर आश्रय गृह भेजने का आदेश दिया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि पीड़िता मामले के कुछ आरोपियों से परिचित थी. मामले की जांच जारी हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.