
News 11 Bharat | जुलाई 01, 2025
बुढ़मू मंदिर में स्थित शिव जी की पूजा करने के बदले में मिले नोकराना और बेलगान जमीन का बुढ़मू अंचल द्वारा ऑनलाइन लगान निर्गत करने के विरोध में जमीन के जोतकार मनीदास गोस्वामी के साथ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और निर्गत लगान रसीद को तत्काल बंद करवाने का आग्रह किया. मनीदास गोस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू मौैजा का खाता संख्या 232, प्लाॅट संख्या 1272, 1273, 1274, 1275, 1280, 1414, 1957, 2106 और 2112, कुल रकबा 04 एकड़ 18 डीसमील जमीन मंदिर के पुजारी मनीदास के दादाजी पनू गोसाइ को शिव जी सेवा करते रहने के लिए जमींदार से मिला था.