Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:50 Hrs(IST)
  • फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, नदी में बहा युवक, जानिए मामला
  • अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
  • Jharkhand weather alert: सावधान! झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में 155% ज्यादा वर्षा
झारखंड


Jharkhand Board 12th Result 2025: इंतजार खत्म! झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट OUT; साइंस में कुल 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2% रहा पास पर्सेंटेज

Jharkhand Board 12th Result 2025: इंतजार खत्म! झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट OUT; साइंस में कुल 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2% रहा पास पर्सेंटेज
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः
 झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 31 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स जैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

 

इस साल कुल 98,634 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस की परीक्षा दी थी, जिनमें से 78,186 पास हुए हैं. इस बार कुल पास होने का प्रतिशत 79.26% रहा. वहीं, कॉमर्स में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 



 


साइंस स्ट्रीम में डिवीजन वाइज आंकड़े



फर्स्ट डिवीजन: 38,732 स्टूडेंट्स

सेकंड डिवीजन: 19,383 स्टूडेंट्स

थर्ड डिवीजन: 63 स्टूडेंट्स



साइंस टॉपर्स के नाम


 

अंकिता दत्ता

अंकित कुमार साहू

किशोर कुमार

जगन्नाथ सिंह चौधरी

हिमांशु कुमार



कॉमर्स स्ट्रीम में डिवीजन वाइज आंकड़े



एग्जाम में शामिल छात्र: 22,066

फर्स्ट डिवीजन: 12,829

सेकंड डिवीजन: 7,234

थर्ड डिवीजन: 222

पास हुए कुल छात्र: 20,285

पास प्रतिशत: 91.92%

 

कॉमर्स टॉपर्स के नाम

 


रश्मि कुमारी 

हसन शेख

पीयूष साव

 



 

बता दें कि पिछले साल 2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे का कुल पास प्रतिशत 85.48% था. JAC 12वीं के परिणाम में 72.70% साइंस के छात्र और 90.7% कॉमर्स के छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए थे. इस बार दोनों स्ट्रीम्स में पास होने वालों का प्रतिशत पिछले साल से बेहतर रहा है. साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 7% ज्यादा है. जबकि कॉमर्स में पिछले साल से मुकाबले इस साल 2% की बढ़त हुई हैं. 




 

आज, (31 मई) को जैक बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. वहीं, आर्ट्स का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जाएगा. हालांकि, अभी समय तय नहीं किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर jacresults.com पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. 



झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट में टॉप 5 जिला



लातेहार – 100%

लोहरदगा – 98.69%

सिमडेगा – 98.04%

जामताड़ा – 97.72%

पाकुड़ – 96.29%




 


 

यहां से करें JAC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक

 

JAC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटjacresults.com पर जाएं.  होमपेज पर दिए गए “Class 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. अब अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें. जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.  भविष्य में उपयोग के लिए मार्कशीट को डाउनलोड और सेव कर लें.  या प्रिंट निकलवा लें. इसके अलावा भी आप ऑफलाइन तरीके से SMS भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

 


 

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट


jac.nic.in

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in


 





















  • Beta


Beta feature

अधिक खबरें
पूर्णिया हत्याकांड: डॉ. इरफान अंसारी ने जताई गहरी नाराजगी, मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:27 PM

बिहार के पूर्णिया ज़िले में आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मानवता पर कलंक" और "आदिवासी अस्मिता पर गहरा हमला" करार दिया है. डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित एक पत्र में घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के पांच निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया, जो अत्यंत पीड़ादायक और निंदनीय है.

छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रकाश में आती है - महाप्रबंधक संजय कुमार
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:20 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया

रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:14 PM

बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:12 PM

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता

सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:42 AM

नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.