न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी उन लोगों में शामिल है जो गर्मियों में ठंडी बीयर के बिना राहत महसूस नहीं करते तो ये खबर आपके लिए सीधी राहत का पैगाम लेकर आई हैं. ब्रिटेन और भारत के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के बाद अब ब्रिटिश बीयर और स्कॉच व्हिस्की पर आयत शुल्क में भारी कटौती की गई हैं. इसका सीधा फायदा अब बीयर प्रेमियों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि जो बीयर पहले 200 रूपए में मिलती थी, वह अब सिर्फ 50 रूपए में मिलने की उम्मीद हैं.
बीयर बाजार में मची हलचल
यह बदलाव ऐसे समय पर आया है जब गर्मी चरम पर है और बीयर की खपत अपने सीजनल पीक पर होती हैं. बाजार में अब तक जो बीयर ब्रांड्स आम आदमी की पहुंच से बाहर माने जाते थे, वे अब आम पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं.
भारत में बीयर का बूम
जानकारी के मुताबिक, भारत का बीयर मार्केट 2024 में करीब 50,000 करोड़ रूपए का आकड़ा, बदलती जीवनशैली और सोशल कल्चर इस ग्रोथ को और पंख दे रहे हैं.
कहां सबसे ज्यादा बीयर बिकती हैं?
भारत में बीयर की सबसे ज्यादा खपत दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में होती हैं. इसके अलावा गोवा अपने खुले शराब कानूनों और पर्यटकों की वजह से एक प्रमुख केंद्र हैं. उत्तर भारत में, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी बीयर की अच्छी खपत देखी जाती हैं.
कौन-सी बीयर सबसे ज्यादा बिकती हैं?
प्रमुख ब्रांड्स में:
- Kingfisher
- Budweiser
- Heineken
- Carlsberg
- Bira 19
टैक्स में भारी कटौती
अब तक ब्रिटिश बीयर पर 150% तक का आयात शुल्क लगता था, जिसे घटाकर 75% कर दिया गया हैं. स्कॉच व्हिस्की पर भी यही छूट दी गई है, जिससे इन उत्पादों के रेट सीधे तौर पर कम हो जाएंगे. हालांकि ब्रिटिश वाइन को इस छूट से बाहर रखा गया हैं.
सिर्फ शराब नहीं और भी सस्ता होगा ब्रिटिश माल
इस FTA के तहत सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि कारें, कपड़े और चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम हुआ हैं. दूसरी ओर भारत से ब्रिटेन जाने वाले उत्पादों को भी फायदा मिलेगा.