न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सावन का पावन महीना अपने पूरे उल्लास के साथ चल रहा है और आज श्रावण का दूसरा सोमवार हैं. यह दिन भगवन शिव की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता हैं. भक्त व्रत रखकर शिवलिंग पर जलाअभिषेक करते है और विशेष पूजन विधि के साथ भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. साल 2025 में सावन के महीने में कुल 4 सोमवार पड़ रहे है, जिनमें प्रत्येक सोमवार का अपना विशेष महत्त्व हैं. मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से शिवजी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है और जीवन में सुख-शांति प्रदान करते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से माता पार्वती को भगवान शिव पति रूप में मिले थे, इसलिए यह व्रत मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए अविवाहित महिलाओं द्वारा भी रखा जाता है. वहीं, विवाहित महिलाएं अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं. सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय माना जाता है और सावन के सभी सोमवार बहुत शुभ होते हैं. इस दिन पूर्ण श्रद्धा के साथ सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
दूसरे सोमवार को करें उपाय-
सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें.
सावन महीने के दूसरे सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद, गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें.
शिवजी की पूजा के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
अगर श्रावण मास में पूरे महीने शिव पूजा न कर पाएं, तो सावन सोमवार पर भोलेनाथ का जलाभिषेक जरूर करें.
सावन सोमवार के दिन शिव मंत्रों का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें.
अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और नवग्रह शांति के लिए सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक कराएं.