न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई के पूर्वी उपनगर से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने सभी को हैरान कर दिया हैं. यहां एक 11 साल के मासूम बच्चे पर पिटबुल से जानबूझकर हमला करवाया गया और सबसे हैरानी की बात ये कि जन बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा, तब कुत्ते का मालिक पास बैठकर हंसता रहा.
क्या था पूरा मामला?
ये पूरा मामला एक वीडियो में कैद हो गया है, जिसमें बच्चा ऑटो-रिक्शा के अंदर डरा-सहमा बैठा है और कुत्ता उसपर लगातार भौंकते हुए हमला करता नजर आ रहा हैं. वहीं ऑटो की अगली सीट पर बैठे आरोपी को यह सब देखकर मजा आता है और वह हंसता हुआ दिखाई देता हैं.पीड़ित बच्चे के पिता हलीम जमील खान ने मीडिया को बताया कि उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि कोई ऐसा भी कर सकता हैं. लेकिन जब उन्होंने वायरल वीडियो देखा, तो सच्चाई सामने आ गई.
शिकायत के अनुसार, आरोपी की पहचान सोहेल हसन खान (43) के रूप में हुई हैं. उसने जानबूझकर अपने पिटबुल कुत्ते को उस बच्चे पर छोड़ दिया, जो एक ऑटो रिक्शा में खेल रहा था. आरोपी की इस हरकत का वहां मौजूद कुछ अन्य लोग भी मजा लेते दिखे. कुत्ते ने बच्चे की ठोड़ी पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 125, 125(a) और 291 के तहत केस दर्ज किया हैं. हालांकि, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सिर्फ नोटिस जारी कर छोड़ दिया, जिससे पीड़ित परिवार बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि ऐसी अमानवीय हरकत करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और मासूम ऐसी हैवानियत का शिकार न हो.