Wednesday, Jul 23 2025 | Time 04:34 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में शुरू होगी ‘मंईयां बलवान’ योजना, महिलाएं बनेंगी उद्यमी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

झारखंड में शुरू होगी ‘मंईयां बलवान’ योजना, महिलाएं बनेंगी उद्यमी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. ‘मंईयां सम्मान योजना’ की सफलता के बाद अब सरकार ‘मंईयां बलवान’ योजना की शुरुआत करने जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ना है. इस नई योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी लगभग 25 से 30 लाख लाभुक महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. सरकार चाहती है कि मंईयां योजना के तहत मिलने वाली ₹2500 की मासिक सहायता केवल बैंक खातों में पड़ी न रहे, बल्कि इसका उपयोग महिलाएं छोटे व्यवसाय, स्टार्टअप या कृषि आधारित गतिविधियों में करें.

 

इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि यह राशि निष्क्रिय पड़ी रही तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति नहीं मिलेगी. हमें महिलाओं के भीतर उद्यमशीलता का विकास करना होगा और सरकार इस दिशा में ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाएगी. राज्य सरकार महिलाओं को जोहार योजना के तहत स्टार्टअप पूंजी, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता प्रदान करेगी. चाहे दुकान खोलनी हो, मुर्गी पालन शुरू करना हो या फिर छोटी गाड़ी या ट्रैक्टर खरीदना हो — हर कदम पर सरकार साथ देगी. योजना को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से धरातल पर उतारा जाएगा.

 

राज्य में फिलहाल करीब 32 लाख महिलाएं SHG नेटवर्क से जुड़ी हैं, जबकि 53 लाख महिलाएं मंईयां योजना का लाभ उठा रही हैं. नई योजना इन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए स्थायी आमदनी का जरिया देने की दिशा में काम करेगी. सरकार इसके तहत महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को पलाश ब्रांड और अन्य बाज़ारों से जोड़ने की भी रणनीति बना रही है. गांवों में सहकारी समितियों और संघों के गठन की योजना है ताकि छोटे व्यवसाय बड़े नेटवर्क का हिस्सा बन सकें. जोहार योजना की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब महिलाओं को अवसर मिलते हैं, तो वे बड़ी आर्थिक क्रांति ला सकती हैं. कांके की आशा देवी जैसी हजारों महिलाएं बीते चार सालों में 21 मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं — यह बदलाव अब 'मंईयां बलवान' योजना के माध्यम से और व्यापक स्तर पर दोहराया जाएगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 



 


अधिक खबरें
1 अगस्त से आहूत झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए मंत्रियों को बांटे गये काम
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 11:05 PM

झारखंड का विधानसभा सत्र आगामी 1 अगस्त से आहूत है, इस विधानसभा सत्र के लिए राज्य के मंत्रियों के बीच उनके कार्यों का बंटवारा कर दिया गया. मंत्रियों को बांटे गये कार्य इस प्रकार हैं-

झारखंड सचिवालय सेवा के प्रशाखा अधिकारियों तबादला, अधिसूचना जारी
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:45 AM

झारखंड सचिवालय सेवा अंतर्गत प्रशाखा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. मंगलवार को विभागीय स्थापना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसकी सूची निम्न प्रकार है-

चाय दुकान के संचालक को अचानक हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला, हुए घायल
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:26 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के हाबुली मोड़ पर चाय दुकान के संचालक इसी ओपी क्षेत्र के अड़ीता गांव निवासी 55 वर्षीय मिठू सिंह पर हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल की गया है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जब घायल अपने दुकान पर था. इसी क्रम में पहुंचे कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर बहस करते हुए उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मिठू के सिर समेत अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनक्यारी जाने के क्रम में पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी को घटना की जानकारी मिट्ठू सिंह ने दिया.

झारखंड के विकास को लेकर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठकें, पर्यटन और उच्च शिक्षा सकारात्मक संवाद
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:22 PM

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज्य के विकास समेत कई मुद्दों पर दिल्ली में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाक़ात की और उनके साथ सार्थक संवाद भी किया. मंत्री ने इन बैठकों में पर्यटन, शहरी आधारभूत ढांचा तथा उच्च शिक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखाव

बोकारो स्टील प्लांट बड़ा हादसा, मजदूर काम करते समय लोको चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल, कटा हाथ
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 9:58 PM

बोकारो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में मजदूर का बाया हाथ कट गया है. SMS -1 में काम के दौरान यह हादसा हुआ. घायल मजदूर स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में काम करता था. वह लोको को डी कपल कर रहा था. इसी दौरान उस पर लोको उस पर चढ़ गया. ठेका मजदूर का नाम