संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: नीमडीह थाना अंतर्गत एनएच 32 पितकी गांव के पास बाबाधाम जा रही एक कार व एक अंद्रा ट्रक की जबरजस्त सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे कार के आगे की हिस्सा का परखच्चे उड़ गया. वही कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे की है. वही घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना नीमडीह थाना, चांडिल थाना व एंबुलेंस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना व चांडिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलो को ऑटो से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया. जहां से बेहतर इलाज को लेकर घायलों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया. उसके बाद एंबुलेंस से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार सवारों की पहचान ओडिसा के बरगड़ जिला के बरबली थाना क्षेत्र निवासी मृत चालक संजय मिहिर (38) चालक मृत, घायल संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), घायल राजीव महाकुड (44) के रूप में हुई है. रोहित मिहिर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार पर सवार सभी लोग दोस्त थे. जो बाबा नगरी बाबाधाम जा रहे थे.