झारखंडPosted at: जुलाई 20, 2025 AI 1200 तकनीकी खराबी की वजह से 2 घंटे से एयरपोर्ट से नहीं भर सका उड़ान
रद्द की गयी उड़ान, अब कल ही उड़ पायेगा विमान

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Ai 1200 तकनीकी खराबी की वजह से 2 घंटे से एयरपोर्ट पर खड़ी है. 5:20 बजे फ्लाइट को टेक ऑफ करना था लेकिन जैसे ही इंजन स्टार्ट हुआ पायलट को तकनीकी खराबी का एहसास हुआ और फ्लाइट को चेकअप के लिए रोक लिया गया. करीब 181 पैसेंजर के साथ विमान में राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू भी थे..
ताजा खबर यह है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आइएक्स-1200 रांची से दिल्ली की फ्लाइट आज रद्द कर दी गयी. फ्लाइट से झारखंड के 4 सांसदों दिल्ली जाने था।जिनको सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली जाना था. विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. सांसद प्रदीप वर्मा ने बताया कि विमान दिल्ली से रांची अपने निर्धारित समय शाम 4:52 बजे आया. इसके बाद सभी यात्रियों को एक-एक कर विमान में बैठाया गया, लेकिन विमान की जांच के क्रम में कुछ तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. इसके बाद एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि विमान विलंब से उड़ान भरेगा. करीब 1:30 घंटे तक विमान में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने की कोशिश की गयी, लेकिन इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.