न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति के बीच गरमा-गरमी का माहौल देखा जा सकता हैं. ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में पुतिन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया. डोनाल्ड ट्रंप फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने गए हुए थे, वहां से लौटने के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
'बातें अच्छे करते है लेकिन रात के अंधेरे में दूसरों पर बम की बौछार करते है'- ट्रंप
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे पुतिन के द्वारा उठाए गए बेहद निराश हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में तंज कस्ते हुए कहा कि पुतिन बहुत ही बेहतरीन तरीके से बातचीत करते हैं, बोलने में उनका जवाब नहीं है, वह इस काम में बहुत माहिर हैं. हालांकि वे रात के अंधेरे का सहारा लेकर दूसरों पर बम की बौछार भी कर देते हैं.
यूक्रेन और रूस पर मिसाइल और ड्रोन से हमला
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप की एक बार फिर हाल ही में पुतिन से बातचीत हुई थी, लेकिन बातचीत के बाद भी रूस ने फिर से यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करना जारी रखा. साथ ही हमलों की रफ्तार भी बढ़ा दी. जिस कारण से पुतिन से नाराज ट्रंप की यह प्रतिक्रिया सामने आई हैं. इन हमलों को ट्रंप ने दोगली नीति कहा हैं. ट्रम्प का कहना है कि पुतिन दिन के उजाले में शांति का ढोंग करता है, और रात में हमला करता हैं.
यूक्रेन के युद्ध को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल
दरहसल, चुनाव के समय से ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति करवाने की बातें ट्रंप कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं. लेकिन अलग-अलग स्तर पर दोनों देशों से बातचीत करने के बाद भी अभी तक स्तिथि में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला हिं. मार्च के बाद से रूस द्वारा यूक्रेन पर किये जा रहे हमलों में बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही हैं.