न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले सालाना पौष मेला इस बार बिल्कुल सादगी भरा होगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं. दो दिवसीय मेला कल यानी 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पौष मेला भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आयोजित है.
ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि यह मेला न केवल स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शहर के लोगों को अपनी कला और परंपरा के करीब आने का अवसर भी प्रदान करेगा. यह मेला परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम होगा, जिसमें रांचीवासियों को कला, खानपान और मनोरंजन का विशेष अनुभव मिलेगा.
वहीं, बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जताया शोक पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीमो भट्टाचार्य ने मनमोहन सिंह के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया देश मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधार की दिशा में उनके किए गए प्रयासों को हमेशा याद रखेगा.
मेले में आकर्षण के मुख्य केंद्र
मेले में परिधानों के स्टॉल, हस्तशिल्प उत्पाद, सजावटी सामान और फूड स्टॉल विशेष आकर्षण होंगे. यहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होगा, जिससे यह मेला रांचीवासियों के लिए यादगार बन जाएगा.
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
पौष मेले में संगीत, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति इसे और भी खास बनाएगी. पारंपरिक और आधुनिक संगीत तथा नृत्य के साथ-साथ लोक कलाओं की झलक भी यहां देखने को मिलेगी.