Friday, Aug 15 2025 | Time 00:51 Hrs(IST)
देश-विदेश


Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि, यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि, यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में लोग 9 दिनों तक उपवास भी रखते है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले हिंदू धर्म में कलश की स्थापना की जाती है.नवरात्रि में मां दुर्गा की कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाती है. फिर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की 9 दिनों तक पूजा की जाती है.बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है.  लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 8 या  9 अप्रैल से  हो रही है इसको लेकर काफी लोग कंफ्यूज है. तो आइये जानते है कब से शुरू हो रही है  चैत्र नवरात्रि. 

 

9 अप्रैल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है जो 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. बता दें,  हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है इसलिए इस बार 09 अप्रैल  यानि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. वहीं घटस्थापना का मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. 

 


 

नवरात्रि की तिथि 

प्रतिपदा (मां शैलपुत्री): 9 अप्रैल 2024, द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी): 10 अप्रैल 2024, तृतीया (मां चंद्रघंटा): 11 अप्रैल 2024, चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 12 अप्रैल 2024, पंचमी (मां स्कंदमाता): 13 अप्रैल 2024, षष्ठी (मां कात्यायनी): 14 अप्रैल 2024, सप्तमी (मां कालरात्रि): 15 अप्रैल 2024, अष्टमी (मां महागौरी): 16 अप्रैल 2024, नवमी (मां सिद्धिदात्री): 17 अप्रैल 2024.

 

 


 

 
अधिक खबरें
तेज धमाके से दहला महाराष्ट्र का नासिक शहर, 25 किमी तक सुनी गयी धमाके की आवाज
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:00 PM

महाराष्ट्र के नासिक में एक तेज धमाके की खबर आ रही है. यह इतना तेज धमाका था जिसको 25 किमी तक सुना गया है. इस धमाके की वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गये. धमाके के बाद भूकम्प जैसी कम्पन भी लोगों ने

धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन का मदरशिप! 'खतरे' की रफ्तार 60 किमी प्रति सेकेंड
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:22 PM

अंतरिक्ष वैज्ञानिक 3I/एटलस को उल्का पिंड या धूमकेतु होने का अनुमान लगा रहे थे, अब उसके बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर नहीं, खबर सच हुई तो यह किसी बड़े खतरे का संकेत मान सकते हैं. 3I/एटलस नामक यह

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रुस, ट्रंप के टैरिफ के बाद अहम होगा ये दौरा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:02 PM

अमेरिका से टैरिफ मामले से बढ़ता तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह रुस की यात्रा में रहेंगे. भारत व रूस दोनों के तरफ से इसकी पुष्टि की जा चुकी है. इस यात्रा में विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगाी.

बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 33 शव बरामद
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:09 AM

जम्मू के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में तबाही का मंजर साफ देखा जा रहा है. आकाशीय तबाही के बाद कई लोगों के न सिर्फ मरने की खबर है, बल्कि उनकी संख्या में लगाता

ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को वीर चक्र से सम्मानित करेगी भारत सरकार
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के हिस्सा रहे जाबाजों को बड़ा सम्मान देने जा रही है. जानकारी के अनुसार भारत सरकार 9 वायुसेना के अधिकारियों को वीर चक्र से नवाजेगी.