न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए मुर्शिदाबाद और जंगीपुर पुलिस जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (SP) की नियुक्ति कर दी है. 24 अप्रैल 2025 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुर्शिदाबाद के मौजूदा एसपी सूर्य प्रताप यादव का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस अधिकारी कुमार सनी राज को जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, जंगीपुर पुलिस जिले की जिम्मेदारी अब आईपीएस अधिकारी शॉ कुमार अमित को सौंपी गई है. मुर्शिदाबाद जिला, जो बांग्लादेश की सीमा से लगा एक संवेदनशील क्षेत्र है, को 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध प्रदर्शनों के बाद दो हिस्सों, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में विभाजित किया गया था. इन प्रदर्शनों में भारी हिंसा हुई थी और रेलवे जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था.
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई थी हिंसा
हाल ही में, अप्रैल 2025 में वक्फ कानून के खिलाफ सूती और समसेरगंज इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शन ने एक बार फिर जिले में तनाव बढ़ा दिया. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए. पुलिस जांच में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया. राज्य में बार-बार हो रहे प्रशासनिक बदलावों की कड़ी में यह ताजा तबादला भी शामिल है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पहले भी आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर चुकी है—जैसे 2019 में 68 अधिकारियों का स्थानांतरण, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित माना गया था. नई नियुक्तियों से सरकार को उम्मीद है कि वे जिले में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूती देंगे. शॉ कुमार अमित इससे पहले मालदा में अतिरिक्त एसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.