Saturday, Aug 30 2025 | Time 01:44 Hrs(IST)
राजनीति


तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी से किया गठबंधन, बिहार चुनाव में मिलकर लड़ेंगे चुनाव

तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी से किया गठबंधन, बिहार चुनाव में मिलकर लड़ेंगे चुनाव

न्यूज़11 भारत 


पटना/डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा की कि वे अब VVIP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. यह गठबंधन पटना के मौर्य होटल में औपचारिक रूप से घोषित किया गया.

 

इस नई राजनीतिक साझेदारी के तहत तेज प्रताप और VVIP पार्टी मिलकर बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. VVIP पार्टी का नेतृत्व प्रदीप निषाद कर रहे हैं, जिन्होंने वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी से अलग होकर यह नई पार्टी बनाई है.

 

तेज प्रताप की नई राजनीतिक दिशा

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले तेज प्रताप यादव पारिवारिक विवादों और अनुष्का मामले को लेकर राजद और अपने परिवार से दूरी बना चुके हैं. इसके बाद उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाई थी. लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे किस राजनीतिक दिशा में आगे बढ़ेंगे. मंगलवार की इस घोषणा ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

 

तेज प्रताप ने अपने बयानों में स्पष्ट किया कि वे अब किसी पद या सत्ता के लालच में नहीं हैं, बल्कि सामाजिक न्याय और जनता के समर्थन के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे न पद का लोभ है और न ही सत्ता की भूख. हम यादव और मुस्लिम समुदाय को साथ लेकर चलेंगे. राजद अगर इस गठबंधन से जुड़ना चाहे तो उसका स्वागत है, लेकिन जो तेजस्वी के साथ साजिश कर रहे हैं, उनका पर्दाफाश जल्द होगा."

 

राजद और कांग्रेस को भी दिया था न्योता

तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले अपनी पार्टी के मंच से राजद और कांग्रेस जैसे दलों को भी गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था. उन्होंने खुद को “निर्दलीय विचारधारा” से प्रेरित बताया और कहा कि जनता का समर्थन ही उनकी असली ताकत है.

 

राजनीतिक गलियारों में हलचल

जैसे ही तेज प्रताप की गठबंधन की घोषणा सामने आई, पटना के राजनीतिक गलियारों में इस खबर ने जोर पकड़ लिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका नया गठबंधन बिहार की राजनीति में कितना प्रभाव डालता है और राजद पर इसका क्या असर पड़ता है.

 


 

अधिक खबरें
विपक्षी सरकार के वित्त मंत्रियों ने दिल्ली में की बैठक, जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:47 PM

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिया है. इसको लेकर विपक्षी सरकारों ने दिल्ली के कर्नाटक भवन में बड़ी बैठक की, जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, झारखंड, वेस्ट बंगाल, पंजाब और हिमाचल के वित्त मंत्रियों ने बैठक में शिरकत की. केंद्र सरकार जल्द ही GST स्लैब में बड़ा बदलाव करने वाली है. जिसमें अभी 4 स्लैब होते हैं, जिसको घटा कर 2 स्लैब कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार अब 5% और 18% के साथ आगे बढ़ेगी. इसका सीधा असर केंद्र के साथ राज्य सरकारों पर ज्यादा पड़ेगा.

कल रांची आयेंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:11 PM

विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी कल रांची आयेंगे. वह मुख्यमंत्री आवास में CM सह जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ कांग्रेस और जेएमएम के सांसद मौजूद रहेंगे.

झारखंड विश्वविद्यालय विधेयक को AJSU पार्टी ने बताया जनविरोधी, बोले सुदेश महतो- JMM–कांग्रेस की उच्च शिक्षा में हस्तक्षेप की साजिश
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 5:41 PM

आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा लाया गया झारखण्ड विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पूरी तरह से जनविरोधी और असंवैधानिक है.

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में BJP के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 5:30 PM

सूर्या हांसदा पुलिसिया एनकाउंटर (सुनियोजित हत्या) की सीबीआई जांच करवाने एवं नगडी में रैयत किसानों की उपजाऊ जमीन पर प्रस्तावित रिम्स टू के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की है.

पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जमकर चली लाठियां
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 4:13 PM

पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के अंदर लगी कई गाड़ियां मे भी तोड़फोड़ की गई. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस नेता की ओर से वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से मां की गाली देने से BJP के कार्यकर्ता नेता भड़क गए हैं.