न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के अंदर लगी कई गाड़ियां मे भी तोड़फोड़ की गई. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस नेता की ओर से वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से मां की गाली देने से BJP के कार्यकर्ता नेता भड़क गए हैं.
भाजपा के कार्यकर्ता-नेताओं ने बिहार कांग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम पर हमला बोल दिया. सरकार में बीजेपी के मंत्री नितिन नबीन और संजय सरावगी के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस दफ्तर तक विरोध मार्च किया, जो बाद मे उग्र हो गया. भाजपा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के अंदर घुस गए. कांग्रेस का आरोप है कि BJP वालों ने दफ्तर में मौजूद लोगों से मारपीट की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. मंत्री और उनके बॉडीगार्ड हमले में शामिल थे, जबकि पुलिस कुछ नहीं कर रही थी.
BJP ने पाटलिपुत्र थाने में कम्प्लेन दर्ज कराई
BJP ने पाटलिपुत्र थाने में कम्प्लेन दर्ज कराई. पार्टी के महानगर अध्यक्ष की ओर से कम्प्लेन दर्ज कराई गई है. शांतिपूर्ण मार्च पर कांगेसियो की ओर से साजिश के तहत हमला करने का आरोप लगाया गया है. कई कार्यकर्ताओं के जख़्मी होने का दावा किया गया है.