न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिया है. इसको लेकर विपक्षी सरकारों ने दिल्ली के कर्नाटक भवन में बड़ी बैठक की, जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, झारखंड, वेस्ट बंगाल, पंजाब और हिमाचल के वित्त मंत्रियों ने बैठक में शिरकत की. केंद्र सरकार जल्द ही GST स्लैब में बड़ा बदलाव करने वाली है. जिसमें अभी 4 स्लैब होते हैं, जिसको घटा कर 2 स्लैब कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार अब 5% और 18% के साथ आगे बढ़ेगी. इसका सीधा असर केंद्र के साथ राज्य सरकारों पर ज्यादा पड़ेगा.
इस बैठक में आठ राज्यों के फाइनेंस मिनिस्टर ने भाग लिया. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से इस देश को कमजोर कर रही है. इसका इंपैक्ट हिंदुस्तान के यूनिटी पर, सोशल यूनिटी के ऊपर पड़ेगा और हम कमजोर होंगे. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हम डेमोक्रेटिक रास्ता अपना रहे हैं और आगे भी करेंगे. बहुत लॉस हुआ है. जब हम मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से रेवेन्यू जेनरेट करते थे और अब मैन्यूफैक्चरिंग में जीएसटी होने के कारण रेवेन्यू बहुत कमजोर है.