न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बाघमारा में एक ऐसी घटना सामने आया है जिसने मां की ममता पर कई सवाल उठा रहा हैं. मामला रामकनाली ओपी के श्रीधरपुर गांव का है जहां एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी.
घटना में सम्बंध में आरोपी माँ ने ही बयान देते हुए कहा कि उसका बेटा 25 वर्षीय विक्रम बाउरी जो लम्बे एमी से नशे का आदी था. कल भी नशे की हालत में पहले तो घर मे आग लगा दी,और जब घर के लोग आग बुझाया तो उसने घरवालों को चाकू दे वार करना चाहा. यहां तक कि उसने अपनी पत्नी को भी मारना चाहा. तब घर के लोगों ने उसे एक बिजली के ख़म्भे से बांधकर पीटा. इसी क्रम में मां ने उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उसकी तड़पतड़प कर मौत हो गयी.
फिलहाल रामकनाली ओपी पुलिस ने शव को जब्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही आरोपी मां को भी हिरासत में ले लिया है. इस पूरी घटना का जड़ युवक का नशेड़ी होना माना जा रहा है.आरोपी मां ने बताया कि मृतक जब नशे में होता था तो अपने ही शरीर को काटकर घायल कर लेता था. करीब पांच वर्ष पूर्व उसने अपनी मां का ही अंगूठा चबा कर काट डाला था. पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.