नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया में बुधवार को झारखंड के पूर्व सीएम और जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बसिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुकरात उरांव ने की। सर्वप्रथम दिशोम गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
प्रखंड अध्यक्ष सुकरात उरांव ने कहा कि दिशोम गुरु हमारे अभिभावक थे, उनका इस संसार से जाना एक युग के अंत के बराबर है, उन्होंने हमेशा झारखंडियों और जल जंगल जमीन की रक्षा और उनके अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ सुप्रिया भगत, सीओ नरेश कुमार मुंडा, अलीम खान, रुक्माण खान, सतीश नायक, अमित बघवार, एमलेन कुल्लू, पीसी बड़ाइक, आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: भारत ने रूस से तेल लिया तो अमेरिका ने लगा दिया 50 फीसदी टैरिफ, ट्रम्प ने पहले लगाया था 25 प्रतिशत