न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मैड्रिड से पेरिस जा रही इबेरिया एयरलाइंस की फ्लाइट IB579 उस वक्त बाल-बाल बच गई जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक विशाल पक्षी विमान से टकरा गया. इस जोरदार टक्कर से जहाज का नाक (राडोम) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में अचानक धुआं भर गया. यात्रियों में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार मच गई और ऑक्सीजन मास्क बाहर आ गए.
फ्लाइट ने दोपहर करीब 4:42 बजे मैड्रिड एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के लगभग 20 मिनट बाद, करीब 7,000 फीट की ऊंचाई पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान के नाक वाले हिस्से के साथ एक इंजन को भी नुकसान पहुंचा. केबिन में बैठे यात्री पहले इसे सामान्य टर्बुलेंस समझ बैठे, लेकिन कुछ ही पलों में स्थिति गंभीर हो गई. एक यात्री गियानकार्लो सैंडोवल ने बताया, “हमें अजीब आवाजें सुनाई दे रही थीं, ऐसा लग रहा था मानो कुछ टूट गया हो.. फिर धुआं फैलने लगा और हम डर गए.”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के अंदर यात्री सहमे हुए हैं और बाहर से फ्लाइट के नाक का बड़ा हिस्सा गायब हैं. राडोम पूरी तरह फट गया, वहीं मौसम रडार एंटीना और दाहिने इंजन को भी नुकसान पहुंचा हैं. बताया जा रहा है कि यह विमान इबेरिया एयरलाइंस के बेड़े में शामिल सबसे नए विमानों में से एक था और सिर्फ दो महीने पहले ही सेवा में आया था. अब इसे मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और विशेषज्ञों का कहना है कि इसे दोबारा उड़ान के लिए तैयार करने में लंबा वक्त लग सकता हैं.
इबेरिया एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, “फ्लाइट IB579 के टेकऑफ के कुछ समय बाद विमान एक बड़े पक्षी से टकरा गया, जिससे अगले हिस्से और एक इंजन को नुकसान हुआ. पायलट ने तुरंत लौटने का फैसला लिया और विमान सुरक्षित रूप से मैड्रिड एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. पूरे क्रू ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और स्थिति को बखूबी संभाला.”