न्यूज 11 भारत
गोड्डा/डेस्क: महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.
सुरक्षा व्यवस्था की कमान महागामा थाना शिवदयाल सिंह ने स्वयं संभाली. उनके नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने पूरे मंदिर परिसर में मोर्चा संभाल रखा . श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस लगातार गश्ती करती रही
महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद महागामा के हर मंदिर जाकर निरीक्षण किया एवं दिशा निर्देश भी दिए किसी भी प्रकार का कोई घटना ना घटे प्रशासन पूरी तरह से एकदम सख्त निगरानी बनाए हुए हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरे परिवार के साथ पहुंचे ऊर्जा नगर मंदिर शिव मंदिर पर माथा टेका सुख समृद्धि के लिए भविष्य और कल्याण के लिए दुआएं मांगी.