झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 चाईबासा में टोटो चालक मघु रजक की गला रेत कर हत्या, पैसे की लूट, सड़क से 50 फीट दूर खेत में मिली शव
रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा मुख्यालय में एक हत्या का गुत्थी अभी सुलझा ही नहीं है कि चाईबासा में टोटो चालक मघु रजक की हत्या का मामला सामने आया है. चाईबासा से झींकपानी की ओर गया था, जहां कुछ अपराधियों ने उसे मारा और पैसे लूट लिए. बाद में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. बताई जा रही है मघु रजक, जो बड़ी बाजार कुम्हार टोली के निवासी थे, सारे मामले पर पुलिस ने जांच पड़ताल कार्रवाई शुरू कर दिए