ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता कुमारी व प्रधान अध्यापक सुधाकर पांडेय, पंचायत समेती भारत चंद्र महथा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका के पद पर चयनित की गई. मौके पर प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि यहां सहायिका पद में चयन के लिए कुल छह प्रतिभागियों ने आवेदन किया, परंतु उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सामान्य वर्ग जाति की बहुलता है. जहां सामान्य वर्ग से दो आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें मीना कुमारी ओझा का प्राप्तांक अधिक होने के कारण उन्हें इस पद के लिए चयनित किया गया. उक्त प्रक्रिया सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशिका के अनुरूप संपन्न हुआ. सीओ रवि कुमार आनंद ने कहा कि मानपुर मैं सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र भवन नहीं है अगर इस क्षेत्र के कोई जमीन दान करता है या सरकारी जमीन मिलता है तो चिन्हित कर जल्द से जल्द आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनाया जाएगा.हालांकि बिजली नहीं होने के कारण पूरा चयन प्रक्रिया मोबाइल के टॉर्च से ही करना पड़ा. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ ठाकुर, एएसआई सुरेश टोप्पो, दिलीप ओझा, शंकर ठाकुर, मारुति देवी , रंजीत ठाकुर, मिंटू ओझा, लक्ष्मण ठाकुर, रबी ओझा , राजकुमार प्रमाणिक समेत अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष