न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. मुवानी क्षेत्र में सवारियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. जीप के खाई में गिरते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गांव में मातम पसर गया. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ हैं. जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है और फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर जीप अनियंत्रित होकर खाई में कैसे जा गिरी. घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही हैं. पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं.
बता दें कि, पिथौरागढ़ को ‘मिनी कश्मीर’ कहा जाता है, जहां की घाटियां, मौसम और पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यह जिला समुद्र तल से 1,645 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और नेपाल व तिब्बत की सीमा से जुड़ा हुआ हैं. यहां से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा भी जाती हैं.