न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का मिशन झारखंड तेज होता जा रहा है. गुरुवार को संथाल में दौरे के बाद शुक्रवार को हिमंता कोल्हान में गरजे और जमकर गरजे. कोल्हान में बोलते हुए हिमंता ने कहा कि पाकुड़ में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठिए बढ़ रहे हैं. अब वे आदिवासियों को गांव छोड़ने का फरमान भी सुनाने लगे हैं. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार से अगर घुसपैठियों का मामला नहीं सुलझ रहा तब सीएम हेमंत सोरेन लिखित तौर पर केन्द्र को दें इस मामले पर केन्द्र सरकार सीधे कार्रवाई करेगी.
मिशन झारखंड में जुटे बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जमशेदपुर में बीजेपी के सांगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए. तुलसी भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे. हिमंता ने कहा कि, झारखंड के अस्तित्व और संस्कृति को बचाने के लिए पार्टी नेता कार्यकर्त्ता तैयार हो जाएं. झारखण्ड में हर हाल में बीजेपी की सरकार बने, इसे लेकर कार्यकर्ता तैयार रहें.
घुसपैठ पर छिड़ा है बवाल, हाईकोर्ट भी गंभीर
बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बीजेपी जहां राज्य सरकार पर निशाना साध रही है.वहीं JMM और कांग्रेस इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय पर सवाल उठा रहे हैं.ऐसे में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि, राज्य सरकार सिर्फ ये लिखकर दे दे कि, बांग्लादेशी घुसपैठिए पर हम नहीं, बल्कि केंद्र कार्रवाई करे. हिमंता ने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए वह सीएम हेमंत सोरेन का धन्यवाद ज्ञापन भी करेंगे. इधर घुसपैठ के मामले को लेकर हाईकोर्ट भी गंभीर है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कार्ययोजना तैयार कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने का काम करें. इसपर सरकार के तरफ से जिलों के डीसी ने अपने कनीय अधिकारियों से हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर कर यह भी दावा कर दिया है कि झारखंड में कहीं बांग्लादेशी घुसपैठ हुई ही नहीं है.
जमकर बरसे अर्जुन
जमशेदपुर में पार्टी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि, राज्य सरकार लूट खसोट में जुटी है. अर्जुन मुंडा ने जमीन से लेकर खनिज तक की लूट पर वार करते हुए कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का समय आ गया है. राज्य में बीजेपी की सरकार ही भय और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड दे सकती है. इधर, हिमंता बिस्व सरमा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.