Wednesday, Sep 18 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
 logo img
  • भारतीय वायुसेना को मिली नई उड़ान, सेना को मिलेगा तेजस का अपग्रेडेड वर्जन MK1-A, जानिए इसकी खासियत
  • Jharkhand Monsoon Update: रांची में तीन दिनों से लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में जल-जमाव, जानें कब मिलेगी राहत
  • शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती को मारी गोली, आरोपी को मिली सजा
झारखंड


झारखंड में आफत की बारिश, 3 दिनों तक जबरदस्त बरसात की संभावना

राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव, सड़कों पर घुटने तक पानी
झारखंड में आफत की बारिश, 3 दिनों तक जबरदस्त बरसात की संभावना

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून की बारिश आज शुक्रवार को आफत की बारिश बन चुकी है. मानसून आने के बाद अभी तक राज्य में औसत से करीब 35 प्रतिशत तक कम बारिश की बात सामने आयी थी. लेकिन गुरुवार रात से शुरु हुई बारिश शुक्रवार रात तक रुकने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटों तक जबरदस्त बारिश की संभावना है. पिछले कई घटों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. यही नहीं, कई जगहों पर सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है. जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. रांची के हिंदपीढ़ी में हरमू नदी उफान पर है. छिलका पुल के उपर से पानी बह रहा है. बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

 

शहर के ज्यादातर इलाकों का हाल कमोबेश ऐसा ही है. आफत की बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. सड़कों पर पानी से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. रांची के बड़ा तालाब के पास घुटने तक पानी जमा है.

 

दीपाटोली में पानी भरा, NDRF की टीम पहुंची

दीपाटोली में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भर गया है. सड़कों से होता हुआ बारिश का पानी घरों में घुसने लगा और चढ़ते वाटर लेवल को देखते हुए आनन फानन में NDRF की टीम बुलायी गयी. NDRF की टीम ने पहुंचने के साथ ही लोगों को इलाके से बाहर निकालना शुरु कर दिया है. साथ ही जिला प्रशासन भी लगातार घोषणा कर रहा है कि लोग अपने घरों की उपर की मंजिल पर चले जाएं जब तक कि NDRF की टीम उनकी सहायता के लिए नहीं पहुंचती है.

 

फ्लाईट, ट्रेन से लेकर बसों के परिचालन पर आफत

भारी बारिश के कारण यातायात के तमाम साधनों पर आफत आन पड़ी है. फ्लाईट, ट्रेन से लेकर बसों का परिचालन भी मुश्किल हो गया है. मौसम में खराबी के कारण कई प्लाईट्स रद्द कर दिए गए हैं जबकि ट्रेन और बसों के भी यही हालात हैं. कई ट्रेनों का समय परिवर्तित कर दिया गया है साथ ही बसों से आनागमन भी ठप्प होने की स्थिति में है. शहर के स्कूलों को भी शनिवार को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. 

 

राज्य की नदियां उफान पर

राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देवघर में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में ट्रैक डूब गया है. जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. बारिश से नदियां उफान पर है. रामगढ़ में बारिश से दामोदर और नलकारी समेत तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भुरकुंडा में नलकारी नदी उफान पर है. बोकारो में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है..बारिश ने चास नगर निगम के दावों की भी पोल खोल दी है. सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. 

 


 

धनबाद में बारिश से गैस रिसाव

धनबाद में आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ग्रेवाल कॉलोनी, धैया मंडल बस्ती में जलजमाव से लोग बेहाल है. धनबाद में बारिश के कारण गोधर इलाके में गैस रिसाव तेज हो गया है. बारिश के बीच गैस रिसाव से पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया है. जिसके कारण लोगों को ना सिर्फ आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

 

क्या है कारण

बंगाल के आसनसोल के ऊपर एक्जेक्ट्रॉनिक सरकुलेशन बन रहा है जिसके कारण झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त शनिवार को भी झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. झारखंड में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई है.

 


 
अधिक खबरें
नए भारत के शिल्पकार का जन्मदिवस मनाने को पूरा देश आतुर है: बाबूलाल मरांडी
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 में जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया पीएम के जन्मदिन पर रांची शहर में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर और स्वाथ्य जांच शिविर लगाया गया. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में युवा मोर्चा रांची महानगर के रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री करमवीर सिंह मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिनाई उपलब्धियां
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:09 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर और 100 दिनों के कार्यकाल पूरी होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. 100 दिन में तीन लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिससे देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है.

पीवीयूएनएल में स्वच्छता शपथ और विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से आयोजन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:50 PM

पीवीयूएनएल के कर्मचारियों ने सीईओ पीवीयूएनएल आर.के. सिंह, जीएम्स और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ स्वच्छता शपथ ली। इस अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता संदेश साझा किया और सभी को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया

रुक्का डैम के जलस्तर में हुआ इजाफा, खोले गए तीन फाटक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:42 PM

राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं रांची के सबसे बड़े डैम, रुक्का डैम में बारिश के कारण जलस्तर में खासा इजाफा हुआ है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया. बता दें कि रूक्का डैम से राजधानी रांची की बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली को भी तैयार किया जाता है.

सहयोग विलेज के बच्चों संग भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:31 PM

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य और मंडल प्रभारी विद्या बड़ाईक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सहयोग विलेज के बच्चों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशी साझा की.