Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में आफत की बारिश, 3 दिनों तक जबरदस्त बरसात की संभावना

राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव, सड़कों पर घुटने तक पानी
झारखंड में आफत की बारिश, 3 दिनों तक जबरदस्त बरसात की संभावना

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून की बारिश आज शुक्रवार को आफत की बारिश बन चुकी है. मानसून आने के बाद अभी तक राज्य में औसत से करीब 35 प्रतिशत तक कम बारिश की बात सामने आयी थी. लेकिन गुरुवार रात से शुरु हुई बारिश शुक्रवार रात तक रुकने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटों तक जबरदस्त बारिश की संभावना है. पिछले कई घटों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. यही नहीं, कई जगहों पर सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है. जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. रांची के हिंदपीढ़ी में हरमू नदी उफान पर है. छिलका पुल के उपर से पानी बह रहा है. बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

 

शहर के ज्यादातर इलाकों का हाल कमोबेश ऐसा ही है. आफत की बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. सड़कों पर पानी से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. रांची के बड़ा तालाब के पास घुटने तक पानी जमा है.

 

दीपाटोली में पानी भरा, NDRF की टीम पहुंची

दीपाटोली में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भर गया है. सड़कों से होता हुआ बारिश का पानी घरों में घुसने लगा और चढ़ते वाटर लेवल को देखते हुए आनन फानन में NDRF की टीम बुलायी गयी. NDRF की टीम ने पहुंचने के साथ ही लोगों को इलाके से बाहर निकालना शुरु कर दिया है. साथ ही जिला प्रशासन भी लगातार घोषणा कर रहा है कि लोग अपने घरों की उपर की मंजिल पर चले जाएं जब तक कि NDRF की टीम उनकी सहायता के लिए नहीं पहुंचती है.

 

फ्लाईट, ट्रेन से लेकर बसों के परिचालन पर आफत

भारी बारिश के कारण यातायात के तमाम साधनों पर आफत आन पड़ी है. फ्लाईट, ट्रेन से लेकर बसों का परिचालन भी मुश्किल हो गया है. मौसम में खराबी के कारण कई प्लाईट्स रद्द कर दिए गए हैं जबकि ट्रेन और बसों के भी यही हालात हैं. कई ट्रेनों का समय परिवर्तित कर दिया गया है साथ ही बसों से आनागमन भी ठप्प होने की स्थिति में है. शहर के स्कूलों को भी शनिवार को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. 

 

राज्य की नदियां उफान पर

राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देवघर में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में ट्रैक डूब गया है. जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. बारिश से नदियां उफान पर है. रामगढ़ में बारिश से दामोदर और नलकारी समेत तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भुरकुंडा में नलकारी नदी उफान पर है. बोकारो में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है..बारिश ने चास नगर निगम के दावों की भी पोल खोल दी है. सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. 

 


 

धनबाद में बारिश से गैस रिसाव

धनबाद में आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ग्रेवाल कॉलोनी, धैया मंडल बस्ती में जलजमाव से लोग बेहाल है. धनबाद में बारिश के कारण गोधर इलाके में गैस रिसाव तेज हो गया है. बारिश के बीच गैस रिसाव से पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया है. जिसके कारण लोगों को ना सिर्फ आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

 

क्या है कारण

बंगाल के आसनसोल के ऊपर एक्जेक्ट्रॉनिक सरकुलेशन बन रहा है जिसके कारण झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त शनिवार को भी झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. झारखंड में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई है.

 


 
अधिक खबरें
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:25 PM

3 जुलाई को सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के संभावित गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था, चाक-चौबंद एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर किये जा रहें आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन सदर प्रखंड के हूर मोड़ मैदान स्थल पर होगा, जहां से बहु प्रतीक्षित एनएच- 75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया जाना है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

भोगनाडीह की घटना को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर, फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:09 PM

बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

समाज के लिए एक प्रेरणा हैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह, लगातार 10 वर्षों से रिम्स में दे रहीं हैं सेवा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:54 PM

रिम्स की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार 10 वर्षों से रिम्स में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं. व्हीलचेयर पर होने के बावजूद डॉ. दिव्या अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभा रही हैं.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली जानकारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को निदेश दिया कि इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाते हुए हुए उन्हें सूचित करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक्स में माध्यम से कहा कि झारखण्ड सरकार विमल लकड़ा जी के साथ पूरी तरह खड़ी है. उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

देशभर में मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे, बोले डॉक्टर- मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:36 PM

देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. कोरोना जैसी महामारी हो या रोजमर्रा की बीमारी, डॉक्टर हर मोर्चे पर डटे रहते हैं. इस मौके पर कई अनुभवी डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए डॉक्टर हर चुनौती का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन समाज को भी डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को याद रखना चाहिए.