बिहारPosted at: मई 22, 2025 भागलपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा तीन बच्चों की मां ने रचाई मंदिर में जबरन शादी, युवक बोला मैं प्यार नहीं करता

शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर में जहां तीन बच्चों की मां ने अपने से पांच साल छोटे युवक से मंदिर में शादी कर ली वो भी युवक की मर्ज़ी के खिलाफ. मामला कंपनीबाग का है जहां बीती रात जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में काम करने वाली निशा नाम की महिला और भागलपुर के कुंदन दास के बीच पिछले पांच वर्षों से जान-पहचान थी. इस रिश्ते की जानकारी जब निशा के पति को हुई तो उसने उसे छोड़ दिया जिसके बाद निशा कुंदन के साथ रहने लगी निशा को तीन बच्चे हैं और सबसे बड़ा बेटा 17 साल का है लेकिन कुंदन का कहना है कि उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था वह बार-बार शादी से इनकार करता रहा क्योंकि निशा उससे उम्र में 5 साल बड़ी है इसी को लेकर पिछले कई दिनों से कुंदन भागता फिर रहा था लेकिन बीती रात निशा फिर उसके घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाया. मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों को पकड़कर मंदिर ले गए मंदिर में ग्रामीणों और समाज के लोगों ने जबरन दोनों की शादी करवा दी. इस दौरान युवक बार-बार कहता रहा कि वह इस महिला से शादी नहीं करना चाहता. कुंदन का कहना है कि वह सिर्फ साथ रह रहा था प्रेम नहीं करता था