राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू-तपकरा सड़क पर कुमांग गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई. दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए थे, जिनमें 16 वर्षीय सुनीता कंडुलना गंभीर रूप से घायल थी. इलाज के दौरान रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
रनिया थाना क्षेत्र के गड़ाहातु गांव निवासी सुनीता कंडुलना खूंटी से अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. प्राथमिक उपचार के बाद खूंटी सदर अस्पताल और फिर रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
तेज रफ्तार बनी दुर्घटना की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह बाइक की तेज रफ्तार थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है.
परिवार के सपने चकनाचूर
सुनीता ने हाल ही में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बनई से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. घरवाले उसकी पढ़ाई को लेकर बड़े सपने देख रहे थे, लेकिन इस हादसे ने उनके सारे अरमान तोड़ दिए. बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों.