न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्लाई व्यवसाई विष्णु चौधरी पर जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई पूरी हो गई है . अपर न्याययुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. अब 5 मई को कोर्ट फैसला सुनाएगा. मामले में 5 आरोपी चंदन दास, अमन कुमार,अब्दुल नबी सैयद, गणेश सिंह और बिट्टू ट्रायल फेस कर रहे हैं. जान से मारने की नीयत से गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला 21 अक्टूबर 2022 की है.
डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली स्थित मंगलमय प्लाई के दुकानदार विष्णु चौधरी दुकान पर थे.. तभी दो अपराधी ग्राहक बन दुकान में पहुंचे. प्लाई की खरीद बिक्री पर 15-20 मिनट तक बातचीत की और अचानक एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जिससे दुकानदार जख्मी हो गया था. हो-हल्ला होने पर दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए बड़ा तालाब की ओर भाग खड़े हुए थे.,घटना को लेकर डेली मार्केट थाना में कांड संख्या 51/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.