न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 7 अक्टूबर तय की है.
जस्टिस एम. एम. सुंदरेश्वर और जस्टिस एन. कोटीश्वर सिंह की खंडपीठ ने यह सुनवाई की. इससे पहले 11 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट ने आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया था. इसके बाद आलमगीर आलम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 मई 2024 को गिरफ्तार किया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर आरोप है कि उनके आप्त सचिव संजीव कुमार लाल और घरेलू कर्मचारी जहांगीर आलम के ठिकानों से ईडी ने 32.30 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. इसी बरामदगी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी, जिसमें दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- माओवादी संजय गंझू को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, NIA की विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका