न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने नकली दवाइयों के खिलाफ़ बड़ा एक्शन लिया है. दवाओं पर क्यूआर कोड को अनिवार्य किया है. हालांकि, कुछ दवाओं को इस दायरे से बाहर रखा गया है. पेनकिलर, शुगर और बुखार जैसी दवाए भी बगैर क्यूआर कोड के बेचने पर रोक लगी.
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य और उनके जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नकली दवाइयों को बेचने में एक पूरा सिंडिकेट काम कर रहा था. नकली दवाइयों की कालाबाजारी चल रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर की भूमिका भी इसमें शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दवाइयों की टेस्टिंग के लिए लैब भी बनेगा. रांची, दुमका, जामताड़ा, पलामू और जमशेदपुर में टेस्टिंग लैब खुलेगा. साथ ही कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने वाले दवाई दुकानदार जेल जाएंगे. ऐसे कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए होता है.