न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आयरन ओर खनन घोटाला मामले में एक लाख की सिक्यूरिटी अमाउंट पर ऊषा मार्टिन के MD राजीव झावर का पासपोर्ट रिलीज करने का सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आदेश दिया. राजीव झावर ने 19 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर कर अग्रिम जमानत ली थी. कोर्ट के शर्त पर राजीव झावर ने अपना पासपोर्ट जमा किया था. मामला 190 करोड़ की आयरन ओर खनन घोटाला जुड़ा है. मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
बता दें कि, 2004-05 में पश्चिम सिंहभूम के घाटकुरी खदान का आवंटन ऊषा मार्टिन को मिला था. जिसमे षड्यंत्र रचकर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया था. इसको लेकर तत्कालीन खनन सचिव अरुण कुमार सिंह, ऊषा मार्टिन के MD राजीव झावर समेत कई खिलाफ सितंबर 2016 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. साल 2023 में जांच पूरी करते हुए सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. घाटकुरी खदान से निर्धारित मात्रा से अधिक का खनन किया गया था. सीबीआई के बाद ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी.