Thursday, Jul 10 2025 | Time 10:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड


नकली दवाइयों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा एक्शन, दोषियों की अब खैर नहीं

ब्रेन और लिवर को कर रही बर्बाद – मंत्री ने Medin की कफ सिरप को बताया जानलेवा ज़हर!
नकली दवाइयों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा एक्शन, दोषियों की अब खैर नहीं

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड में नकली दवाइयों के बढ़ते कारोबार पर अब सरकार ने कड़ा प्रहार किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो दवा माफिया हो या भ्रष्ट अधिकारी!

 

QR कोड के बिना नहीं बिकेगी दवा – नकली दवाइयों पर लगेगी लगाम

सरकार ने बड़ी पहल करते हुए 300 महत्वपूर्ण दवाओं के लिए QR कोड अनिवार्य कर दिया है. अब पेनकिलर, बुखार की दवा, प्लेटलेट बढ़ाने वाली दवाएं, शुगर व थायरॉयड की दवाएं, गर्भनिरोधक व विटामिन सप्लीमेंट्स जैसी प्रमुख दवाएं QR कोड के बिना बाजार में नहीं बिकेंगी. यह कोड हर दवा की असली पहचान, निर्माता, बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी तारीख की जानकारी देगा – जिससे नकली दवा की पहचान तुरंत हो सके.

 

डॉ. अंसारी ने कहा कि अब QR कोड ही नकली और असली दवा के बीच की दीवार बनेगा. मरीज को ठगने वालों की अब खैर नहीं! दवा दुकानों को अंतिम चेतावनी – बिना रजिस्ट्रेशन की दवा मिली, तो दुकान सील कर दिया जाएगा. सभी मेडिकल दुकानों को साफ निर्देश दिया गया है कि अगर बिना रजिस्ट्रेशन वाली कोई दवा पाई गई, तो दुकान का लाइसेंस तुरंत रद्द होगा.

 

आगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने Medin Pharmaceuticals Limited की कफ सिरप को स्वास्थ्य के लिए जानलेवा करार देते हुए चेतावनी दी है कि इसमें पाया जाने वाला कोडीन और अल्कोहल युवाओं को नशे की लत में धकेल रहा है. यह कफ सिरप दवा के नाम पर ज़हर बन चुका है, जो ब्रेन और लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है. मंत्री ने कहा कि कफ सिरप का दुरुपयोग कर युवा पीढ़ी को नष्ट किया जा रहा है, जिसे हर हाल में रोका जाएगा. सभी मेडिकल दुकानों को निर्देश दिया गया है कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के यह सिरप बेचना अपराध होगा, और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

ड्रग इंस्पेक्टर हों सतर्क – वर्ना कार्रवाई तय

राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से बाजार की जांच करें. नकली दवा बरामद होने पर सीधी कार्रवाई – निलंबन और विभागीय जांच. जमे-जमाए अफसरों पर गिरेगी गाज – 3 साल से एक ही पोस्टिंग वालों का तबादला तय है. मंत्री ने कहा – जो अधिकारी एक ही जगह पर वर्षों से जमे हैं, वे व्यवस्था को सड़ा रहे हैं. अब उनका तबादला होगा. मिलीभगत और भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं.

 

राज्य में मिलेंगे टेस्टिंग लैब – फूड और मेडिसिन की होगी त्वरित जांच

जल्द ही दुमका, रांची, जमशेदपुर और पलामू में अत्याधुनिक फूड एवं मेडिसिन टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे. अब दवाओं और खाद्य पदार्थों की रिपोर्ट राज्य में ही उपलब्ध होगी – बिना देरी के, बिना गड़बड़ी के. 

 

इन लैब्स में होगी:


  • दवाओं की संरचना, शुद्धता और स्थिरता की जांच

  • जैविक परीक्षण से असर की पुष्टि

  • विषैले व एलर्जिक तत्वों की पहचान

  • प्रभावशीलता और गुणवत्ता की वैज्ञानिक पुष्टि

  • खाने की गुणवत्ता से समझौता नहीं – होटल, मॉल और रेस्टोरेंट रडार पर

  • मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी बड़े मॉल, होटल और रेस्टोरेंट में बिक रहे फूड प्रोडक्ट्स की जांच होगी.

  • खाद्य पदार्थों में मिलावट, एक्सपायरी और गुणवत्ता की अनदेखी करने वालों पर तत्काल छापेमारी और कानूनी कार्रवाई होगी.


 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि "मैं डॉक्टर भी हूं और मंत्री भी – अब स्वास्थ्य के नाम पर धंधा नहीं चलेगा. अब चलेगा कानून, जांच और जवाबदेही!"

 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
जुलाई 10, 2025 | 10 Jul 2025 | 8:23 AM

झारखंड में लगातार बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा हैं. राजधानी रांची में आज सुबह-सवेरे से ही झमाझम बारिश हो रही हैं. जिससे लोगों को कही आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आज राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भाकपा माले ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर देवघर-रांची मुख्य मार्ग बरमसिया चौक पर किया जाम
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:01 PM

देशभर में प्रस्तावित चार श्रम कोड बिल के खिलाफ हड़ताल को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में बिरनी प्रखंड के बरहमसिया चौक पर रांची-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन