झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 24, 2025 पूर्व सांसद कड़िया मुंडा का हाल चाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व सांसद कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबियत का हालचाल लेने और उनसे मिलने कई नेता पहुंचे. और इसी बीच उनकी तबियत की जानकारी लेने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे और हालचाल लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेडिका अस्पताल में वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद आदरणीय कड़िया मुंडा जी से मुलाकात कर हालचाल जाना. डॉक्टर्स को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, शीघ्र स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होंगे. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.