न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर से दिल्ली रवाना हो गए हैं. वह रामदास सोरेन के इलाज पर लगातार कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत गंभीर अवश्य है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है. सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सुबह से ही पूरी स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वे देवघर से दिल्ली रवाना हो चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अंसारी ने झारखंड से डॉक्टरों की एक विशेष टीम दिल्ली भेजी है, साथ ही अपोलो चेन्नई से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी दिल्ली बुलाया गया है.
डॉ. अंसारी ने कहा कि "मैं अपने परम मित्र रामदास सोरेन जी को स्वस्थ अवस्था में वापस लेकर लौटूंगा. सभी लोगों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें और दुआ करें. हम सबकी दुआएं जरूर असर करेंगी." कृपया बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न करें. आपकी संवेदनशीलता और सहयोग ही इस समय सबसे बड़ी मदद है.