झारखंडPosted at: मई 06, 2025 अलकतरा घोटाला को लेकर पूर्व मंत्री इलियास हुसैन व अन्य की क्रिमिनल अपील पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने प्रोविजनल बेल की कंफर्म
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन सहित अन्य दोषियों जो अलकतरा घोटाला मामले में सजायफ्ता है. सभी की क्रिमिनल अपील पर आज मंगलवार 06 मई को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इलियास हुसैन, दुधेश्वर सिंह, रामानंद राम शहाबुद्दीन समेत अन्य की प्रोविजनल बेल को को कंफर्म कर दिया है. इसके साथ सभी को हाईकोर्ट ने जुर्माना राशि जमा करने का भी निर्देश दिया है और निचली अदालत से इस मामले को लेकर विस्तृत रिकॉर्ड भी मंगवाया है.
बता दें कि साल 2019 में सभी दोषियों ने CBI की विशेष अदालत द्वारा दी गई सजा के खिलाफ अपील दायर की थी. इस अपील में CBI और भारत सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है. फिलहाल सभी दोषी जमानत पर बाहर हैं.