Monday, Sep 1 2025 | Time 04:37 Hrs(IST)
झारखंड


10 साल पहले शुरू हजारीबाग स्टेशन को सिर्फ दो ट्रेन, 2 साल पहले शुरू गोड्डा को मिली 14 ट्रेनें

10 साल पहले शुरू हजारीबाग स्टेशन को सिर्फ दो ट्रेन
10 साल पहले शुरू हजारीबाग स्टेशन को सिर्फ दो ट्रेन,  2 साल पहले शुरू गोड्डा को मिली 14 ट्रेनें

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: गोड्डा में रेल लाइन शुरू हुए दो साल ही हुए हैं और यहां रेलवे यहां से 14वीं ट्रेन शुरू करने जा रहा है. नई ट्रेन गोड्डा से चलकर जसीडीह मधुपुर, न्यू गिरिडीह कोडरमा गया के रास्ते दिल्ली तक जाएगी. वहीं हजारीबाग में रेल लाइन शुरू हुए 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं. लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अभी भी यहां के लोगों को इंतजार ही करना पड़ रहा है. जबकि हजारीबाग टाउन स्टेशन से सिर्फ़ कोयले की ढुलाई से प्रत्येक वर्ष 3000 करोड़ रुपए के आमदनी रेलवे को हो रहा है. हजारीबाग वासी इस बात से हैरान है कि सिर्फ एक शहर से 2 साल के भीतर 14 ट्रेन शुरू हो सकती है तो हजारीबाग जैसे झारखंड के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक नगरी से लंबी दूरी की ट्रेन देने को लेकर रेलवे का नजरिया इतना अपेक्षा पूर्ण क्यों है? कांग्रेस नेता यमुना प्रसाद कहते हैं कि हजारीबाग टाउन स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ियां चल सकती हैं. यहां से मालगाड़ी कर्नाटक और असम तक जा सकती हैं. लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन नहीं चल सकती हैं. ऐसा क्यों? रेलवे ने मालगाड़ियों के संचालन के लिए सारी सुविधाएं जुटा ली बस हजारीबाग की जरूरतें समझ नहीं आई. क्या यही है सबका साथ सबका विकास?  कोडरमा बरकाकाना यात्री ट्रेन और हटिया सांकी ट्रेन को हजारीबाग और रांची तक विस्तार देने के लिए निरंतर मांग उठाई गई है. इंटरसिटी पहले सातों दिन चलती थी अब 5 दिन ही चल रही है. इसे पुनः सातों दिन चलाए जाने की जोरदार मांग यहां के लोग करते आ रहे हैं.  लेकिन कोई सुनवाई नहीं। जबकि दूसरी ओर दूसरे क्षेत्र पर निरंतर कृपा दृष्टि बरसाए जा रही है। वहां निर्णय फटाफट लिए जा रहे हैं. इतनी विसंगति इतना विरोधाभास क्यों? स्थानीय अधिकारी बताते हैं कि जो मालगाड़ी यहां से चलती है उसके इंजन और वैगन वगैरह का मेंटेनेंस हजारीबाग से बाहर मुगलसराय और पतरातू में होता है. विचार योग्य बातें है रेलवे आज चाह ले तो अविलंब हजारीबाग टाउन से लंबी दूरी की ट्रेन संचालित की जा सकती हैं। इसका भी कोच और इंजन का मेंटेनेंस धनबाद और गया में हो सकता है. जब तक हजारीबाग टाउन स्टेशन में कोचिंग डिपो का कार्य पूर्ण ना हो जाए तब तक ऐसी व्यवस्था की जा सकती है. रेलवे के जानकार बताते है कि बहुत जगह ऐसी व्यवस्थाएं हैं. जसीडीह से चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों का मेंटेनेंस आसनसोल में होता है। लंबी दूरी की मालगाड़ी जब हजारीबाग टाउन स्टेशन से चलाई जा सकती है तो वैकल्पिक व्यवस्था करके लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन क्यों नहीं चलाई जा सकती है? रेलवे में लंबे समय तक अपनी सेवा दे चुके बलदेव प्रसाद कहते हैं कि या तो हजारीबाग के लोग अपनी पीड़ा को रेलवे को समझा पाने में सफल नहीं है या रेलवे का इरादा हजारीबाग की पीड़ा को समझ में बिल्कुल नहीं है. दोनों में से कोई एक बात तो अवश्य है.


ये भी पढे: हजारीबाग डीसी नवरात्रि के नौ दिनों तक फलाहार पर रहेगी, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कर रही है मंगल कामना

अधिक खबरें
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 10:06 PM

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार

हेरहंज थाना क्षेत्र के डातम-पातम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, दो युवकों डूबे, एक का शव बरामद-दूसरे की तलाश जारी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:30 PM

हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:26 PM

026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू

मानभूम व्याहूत कलवार समाज ने मनाया वार्षिक कुलदेवता पूजा व पारिवारिक मिलन समारोह
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा कम्युनिटी हाल में आज मानभूम व्याहूत कलवार समिति द्वारा अपने कुलदेवता बलभद्र जी का वार्षिक पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्र

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.